7 हजार रुपए तक कम में मिल रहा है आईफोन SE(2020), नए SE समेत आईफोन XR और 11 पर 13,450 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस

आईफोन SE (2020) और आईफोन XR वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर एपल डेज सेल के हिस्से के रूप में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 22 अगस्त से शुरू हुई एपल डेज सेल 25 अगस्त तक चलेगी। भारत में अप्रैल में लॉन्च हुआ आईफोन SE (2020) सेल में अबतक की सबसे सस्ती कीमत पर मिल रहा है। ऑफर के साथ एपल का फ्लैगशिप प्रोसेसर बजट फ्रेंडली कीमत पर मिल रहा है। आईफोन XR को 2018 के सितंबर में लॉन्च किया गया था, जबकि iPhone 11 ने पिछले साल सितंबर में अपनी शुरुआत की थी।

किस मॉडल पर कितना ऑफर

  • एपल डेज सेल फ्लिपकार्ट पर लाइव है, इसमें डिस्काउंट कीमतों के साथ एपल के तीनो लोकप्रिय आईफोन मॉडल उपलब्ध है। सेल में आईफोन SE (2020) के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 35999 रुपए कीमत के साथ लिस्टेड है, जो अप्रैल में लॉन्च होने के बाद से अब तक का सबसे कम कीमत है। 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 40999 रुपए जबकि 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 50,999 रुपए में मिल रहा है। लॉन्चिंग के समय भारत में तीनों वैरिएंट की कीमत 42500 रुपए, 47800 रुपए और 58300 रुपए थी। फ्लिपकार्ट 13,450 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI ऑप्शन की सुविधा भी दे रही है, जो 5667 प्रति माह से शुरू है।
  • एपल डेज सेल में फ्लिपकार्ट पर वर्तमान में आईफोन XR का 64 जीबी वैरिएंट 45,999 रुपए और 128 जीबी वेरिएंट 51,999 रुपए में बिक रहा है। यह छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, रेड, ब्लू, कोरल, व्हाइट और येलो कलर शामिल है। इस पर भी 13,450 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI की सुविधा मिल रही है, जो 5,111 प्रति माहसे शुरू होती है।
  • आईफोन 11 के 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी 63300 रुपए कीमत के साथ सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ 64GB वैरिएंट के लिए 5,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट से पहले फोन 68,300 रुपए में बिक्री के लिए लिस्टेड था। इस मॉडल पर भी 13,450 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI प्लान मिल रहा है, जो 7,589 प्रति माह से शुरू है। 128 जीबी वैरिएंट भी 5,000 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ 68,600 रुपए कीमत के साथ सेल में उपलब्ध है। फोन 5 कलर ऑप्शन मे उपलब्ध है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईफोन XR का 64 जीबी वैरिएंट 45,999 रुपए और 128 जीबी वेरिएंट 51,999 रुपए में बिक रहा है।


source https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/apple-days-sale-exchange-bonus-up-to-rs-13450-on-iphone-se-2020-new-se-including-iphone-xr-and-11-for-less-than-7-thousand-rupees-127643938.html

No comments

Powered by Blogger.