शाओमी के टीवी अगस्त के बाद हो सकते हैं महंगे, 3000 रुपए से भी ज्यादा बढ़ सकती है कीमत; टिप्सटर ने बताई इसकी वजह

चीनी कंपनी शाओमी के टीवी बहुत जल्द महंगे होने वाले हैं। यानी जो ग्राहक शाओमी के टीवी की तरफ सस्ते और किफायती की वजह से जाते थे, अब उन्हें भी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। भारतीय बाजार में अभी इन टीवी की कीमत 12,999 रुपए से शुरू है, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद ग्राहकों को 3,200 रुपए तक ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।

गिजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्सटर Weibo ने हिंट दी है कि चीनी कंपनी शाओमी के टीवी की कीमत में 100 से 300 डॉलर (1,100 से 3,200 रुपए) तक बढ़ सकती है। उन्होंने इसके पीछे की वजह टीवी में इस्तेमाल होने वाले LCD डिस्प्ले पैनल को कीमतों में बढ़ोतरी को बताया है। इसकी वजह से टीवी की मैन्युफैक्चरिंग कोस्ट बढ़ जाएगी।

डिस्प्ले पैनल की कीमतें बढ़ने का असर भारतीय बाजार पर भी होगा। जिसके चलते यहां मिलने वाली टीवी भी मंहगे हो जाएंगे। हालांकि, डिस्प्ले पैनल के महंगे होने से शाओमी के साथ दूसरी चीनी कंपनियों के टीवी की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।

डिमांड के चलते हो रही बढ़ोतरी


एक्सपर्ट के मुताबिक, एलसीडी डिस्प्ले पैनल की कीमत में बढ़ोतरी फेस्टिव सीजन के नजदीक होने की वजह से हो सकती है। कोविड-19 की वजह से कंपनियों का काफी नुकसान हुआ है, इस वजह से भी वे कीमतें बढ़ा सकती हैं। अब चीजें सामान्य हो रही हैं और टीवी की डिमांड बढ़ रही है।

दूसरी तरफ, मार्केट रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स ने भी कीमतें बढ़ने की बात कही है। फर्म के मुताबिक, 32 इंच से लेकर 75-इंच तक के सभी टेलीविजन की कीमतों में अगस्त के बाद अलग-अलग बढ़ोतरी हो सकती है।

टीवी स्क्रीन साइज कीमत में बढ़ोतरी
55-इंच पैनल 10% तक
32-इंच पैनल 10% तक
50-इंच पैनल 8 से 10% तक
65-इंच पैनल 5% तक
75-इंच पैनल 2% तक

भारत में शुरू हुई शाओमी टीवी की बिक्री

भारतीय बाजार में अब शाओमी की टीवी की ब्रिकी फिर से शुरू हो गई है। चीनी विरोध के बीच फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर टीवी की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब ग्राहक इन टीवी को फिर से खरीद सकते हैं। ये टीवी 3 स्कीन साइज में मौजूद हैं।

Mi टीवी मॉडल कीमत

32-इंच 4A 12,999 रुपए
40-इंच 4A 17,999 रुपए
43-इंच 4A 21,999 रुपए
50-इंच 4X 29,999 रुपए
55-इंच 4X 34,999 रुपए
65-इंच 4X 54,999 रुपए

इन चीनी ब्रांड्स की रेंज (32-इंच) भी मौजूद

कंपनी शुरुआती कीमत
शाओमी 12,999 रुपए
रियलमी 12,999 रुपए
Vu 12,999 रुपए
TCL 13,000 रुपए
हायर 12,799 रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्केट रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स ने भी कीमतें बढ़ने की बात कही है


source https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/xiaomis-mi-tv-range-could-see-price-hikes-soon-as-display-panel-costs-rise-127661138.html

No comments

Powered by Blogger.