शाओमी ने लॉन्च किया 5020mAh बैटरी से लैस सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम
किफायती स्मार्टफोन के तौर पर शाओमी ने रेडमी 9 प्राइम को लॉन्च कर दिया है। नए फोन में ठीक वैसी ही स्पेसिफिकेशन्स है, जैसी जून में स्पेन में लॉन्च हुए रेडमी 9 में देखने को मिली थी। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिलते हैं। इसके अलावा इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एक इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर भी हैं। यह चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
बाजार में इन फोन से होगा रेडमी 9 प्राइम का मुकाबला
| मॉडल | बैटरी | कीमत |
| रियलमी नारजो 10 | 5000mAh | (4GB+128GB):11999 रुपए |
| सैमसंग गैलेक्सी M11 | 5000mAh |
(3GB+32GB): 10999 रुपए (4GB+64GB): 12999 रुपए |
| रियलमी C11 | 5000mAh | (2GB+32GB): 7499 रुपए |
रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन: भारत में कीमत और उपलब्धता
- भारत में रेडमी 9 प्राइम के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है जबकि 128GB स्टोरेज वैरिएंट 11,999 रुपए का है। दोनों मॉडल स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, मैट ब्लैक, और सनराइज फ्लेयर कलर में उपलब्ध।
- फोन 6 अगस्त को सुबह 10 बजे पहली बार अमेजन प्राइम डे के दौरान अमेज़न के एर्ली एक्सेस सेल में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एर्ली एक्सेस सेल के बाद, 17 अगस्त से फोन एमआई डॉट कॉम, अमेजन इंडिया, एमआई होम स्टोर्स और एमआई स्टूडियो से खरीदा जा सकेगा।
- बता दें, रेडमी 9 के 3GB+32GB स्टोरेज वैरिएंट को EUR149 (लगभग 13,200 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ स्पेन में लॉन्च किया गया था, जबकि इसके 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR179 (लगभग 15,800 रुपए) थी। भारत में 3GB रैम वैरिएंट नहीं उतारा गया है।
रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले रेडमी 9 एंड्रॉयड ओएस पर बेस्ड MIUI 11 पर काम करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ 6.53 इंच का फुल-एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है।
- फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB DDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी इमेज सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी इमेज सेंसर है जिसमें 118-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) है। इसके अलावा इसमें 5-मेगापिक्सेल मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर भी है।
- फोन में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा, जो माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, IR ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और P2i स्प्लैश प्रूफ है।
- रेडमी 9 प्राइम में 5020mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, फोन के बॉक्स में सिर्फ 10W चार्जर मिलता है। 198 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 163.32x77.01x9.1 एमएम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/redmi-9-prime-with-5020mah-battery-and-mediatek-helio-g80-soc-launched-in-india-know-price-specifications-and-features-127583913.html
Post a Comment