दो हजार रुपए कम में खरीदें रेडमी K20 सीरीज स्मार्टफोन, ऑफर 17 जनवरी तक वैलिड
गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी श्याओमीपिछले साल लॉन्च हुए पॉपुलर K20 सीरीज स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वर्तमान मेंK20 सीरीज स्मार्टफोनकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए थी, जो डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपए हो जाएगी ऑफर के तहत एसबीआई क्रेडिट कार्ड से फोन कीखरीदारी करने वाले ग्राहकों को दो हजार रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर K20 सीरीज के सभी वैरिएंट पर मिलेगा। ऑफर सिर्फएमआई डॉट कॉम,फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदी करने पर ही मान्य है। यह ऑफर सिर्फ 17 जनवरी तक ही वैलिड है।कंपनी ने जुलाई 2018 मेंK20 सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिसमें K20 और K20 प्रो शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/get-2000-rupees-discount-on-redmi-k20-series-smartphone-offer-valid-till-january-17-126500344.html
Post a Comment