ऑटो एक्सपो 2020 में 12 कारें पेश करेगी रेनो, पिछले साल रेनो लॉजी की 500 यूनिट भी नहीं बिकी

ऑटो डेस्क. एशिया का सबसे बड़ा मोटर शो 'ऑटो एक्सपो 2020', 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। कई कंपनियों ने एक्सपो में शोकेस की जाने वाली व्हीकल्स की डिटेल्स जारी करना शुरू कर दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा शो में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी और मारुति सुजुकी 17 व्हीकल्स शो में डिस्प्ले करेगी। फ्रंच कंपनी रेनो ने कंफर्म किया है कि वे शो में 12 कार्स समेत दो नए इंजन पेश करेगी।

रेनो के पब्लिक अफेयर्स एंड कम्यूनिकशन हेड जतिन अग्रवाल ने बताया कि हम 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को लेकर तैयार हैं। शो में हम भारतीय बाजार में मौजूद ट्राइबर, क्विड, कैप्चर, डस्टर और लॉजी के बीएस 6 वर्जन पेश किए जाएंगेसाथ ही ट्राइबर का ऑटोमैटिक वर्जन भी शो में डेब्यू करेगा। इसके अलावा शो में कुछ कॉन्सैप्ट और इंटरनेशनल मॉडल्स भी ला रहे हैं, जो आगे भारतीय बाजार में एंट्री कर सकतेंहैं। कैप्चर और लॉजी की गिरती हुई सेल्स पर उन्होंने बताया कि हम लोगों के जरूरतों के हिसाब से इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं। शो में हम इनके बीएस6 वर्जन ला रहे हैं, उम्मीद है कि हम लोगों को आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Renault Auto Expo | Renault Auto Expo 2020 News Today; Mahindra and Mahindra, Maruti Suzuki Cars Details Latest News and Updates on Renault Electric Models


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/news/renault-kwid-auto-expo-2020-news-today-mahindra-and-mahindra-maruti-suzuki-cars-details-latest-news-and-updates-on-renault-electric-models-126641051.html

No comments

Powered by Blogger.