भारत में टिकटॉक को चुनौती देगा फेसबुक का शॉर्ट वीडियो ऐप लासो, वॉट्सऐप में भी मिलेगी सुविधा

गैजेट डेस्क. शार्ट वीडियो ऐप टिकटॉक को चुनौती देने के लिए पिछले साल फेसबुक ने लासो ऐप को लॉन्च किया। सबसे पहले इसे अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया गया लेकिन अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है। इनट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक लासो को पहली तिमाही या मई 2020 तक लॉन्च कर सकती है। वॉट्सऐप भी लासो को अपने इंटरफेस में जोड़ने के लिए काम कर रहा है। भारत में टिकटॉक की लोकप्रियता को देखते हुए कहा जा सकता है कि फेसबुक को लासो लॉन्च करते समय कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Facebook short video app Lasso will challenge TicketLock in India, WhatsApp will also get facility


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/facebook-short-video-app-lasso-will-challenge-ticketlock-in-india-whatsapp-will-also-get-facility-126500611.html

No comments

Powered by Blogger.