मारुति विटारा ब्रेजा को पेट्रोल इंजन के साथ करेगी पेश, इंटीरियर-एक्सटीरियर में भी मिलेंगे कई बदलाव

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग SUV विटारा ब्रेजा का नया फेसलिफ्ट वैरिएंट 6 फरवरी को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी। ऑटो एक्सपो कामीडिया इवेंट 5 फरवरी से शुरू होगा। जबकि विजिटर्स के लिएइवेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। न्यू ब्रेजा में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस देखने को मिलेंगे। वहीं, इसमें पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन भी मिलेगा।

BS6 इंजन से लैस होगी न्यू ब्रेजा

न्यू विटारा ब्रेजा में अपडेटेड BS6 नॉर्म्स वाला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इससे पहले इसमें 1.3-लीटर का डीजल इंजन था। 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन कंपनी पहले से अर्टिगा और सियाज में दे रही है। ये 105hp पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। विटारा में ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लैस होगा। ऐसा माना जा रहा है कि विटारा ब्रेजा पेट्रोल ऑटोमैटिक में SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड) इंजन होगा। जो फ्यूल सेविंग का काम करेगा।

ब्रेजा के लुक में मिलेंगे ये बदलाव

न्यू ब्रेजा को नया लुक देने के लिए कुछ चेंजेस भी किए गए हैं, जैसे इसके फ्रंट को चौड़ा बनाया गया है। इसमें पहले से ज्यादा बड़े फॉग-लैम्प दिए हैं। वहीं, टर्न इंडीकेटर्स को जगह बदलकर हेडलैम्प यूनिट में फिक्स कियागयाहै। हालांकि, हेललैम्प केआकार में कोई बदलाव नहीं किया है। डेटाइम एलईडी रनिंग लैम्प को नीचे की तरफ लगाया गया है। कार के फ्रंट और बैक बंपर में स्किड प्लेट भी लगाई गई हैं। इसके मिड वैरिएंट में ब्लैक अलॉय व्हील और टॉप वैरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ रिवर्स कैमरा डिस्प्ले भी मिलेगा।

मारुति विटारा ब्रेजा को ऑटो एक्सपो 2016 में लॉन्च किया गया था। सब-फोर मीटर कैटेगरी में ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है। भारतीय बाजार में अब तक इसकी 5 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। पिछलेमहीने यानी दिसंबर 2019 में इसकी 13,658 यूनिट सेल हुई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki Vitara Brezza facelift to be unveiled on Auto Expo February 6, 2020


source https://www.bhaskar.com/tech-auto/auto-news/news/maruti-suzuki-vitara-brezza-facelift-to-be-unveiled-on-auto-expo-2020-126523735.html

No comments

Powered by Blogger.