एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप ने पूरे किए 500 करोड़ डाउनलोड्स, ऐसा करने वाला दूसरा नॉन-गूगल ऐप बना

गैजेट डेस्क. फेसबुक के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड डिवाइस पर 500 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाला यह दूसरा नॉन-गूगल ऐप भी बन चुका है। इसी के साथ वॉट्सऐप ने दुनिया के सबसे पॉपुलर मोबाइल मैसेंजर ऐप भी खिताब भी अपने नाम कर लिया है। एंड्रॉयड पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इसमें न सिर्फ प्ले स्टोर के डाउनलोड्स नहीं बल्कि सैमसंग और हुवावे समेत कई स्मार्टफोन में पहले से प्री-इंस्टॉल मिलने वाले वॉट्सऐप को भी इसमें शामिल किया गया है।

2019 की आखिरी तिमाही में दुनियाभर में डाउनलोड्स किए गए ऐप्ल के आंकड़े

फोटो क्रेडिट- एनालिटिक्स फर्म सेंसर टॉवर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp completes 500 million downloads on Android, becomes second non-Google app to do so


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/social-media/news/whatsapp-completes-500-million-downloads-on-android-becomes-second-non-google-app-to-do-so-126562986.html

No comments

Powered by Blogger.