टोरेटो ने ब्लूटूथ स्पीकर वाले 3 वॉल चार्जर किए लॉन्च, शुरुआती कीमत 1299 रुपए

गैजेट डेस्क. टोरेटो ने भारतीय बाजार में रीमिक्स सीरीज का वॉल चार्जर्स लॉन्च किए हैं। इसमें रिमिक्स, रिमिक्स 2 और रिमिक्स डुओ शामिल हैं। इन चार्जर में 3 वॉट का ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया है। वहीं, इसमें 2.4 एम्पीयर की फास्ट चार्जिंग वाले दो USB पोर्ट दिए हैं। चार्जर के अंदर 400mAh की रिचार्जेबल बैटरी भी दी है। यानी इस चार्जर से आप कहीं भी म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। रिमिक्स 2 और रिमिक्स डुओ में दो USB पोर्ट दिए हैं। इसके अन्य फीचर्स को वीडियो में देखें...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Toreto Remix Duo USB Wall Charger with Built in Speaker Review and Unboxing


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/review/news/toreto-remix-duo-usb-wall-charger-review-126434457.html

No comments

Powered by Blogger.