279 और 379 रु वाले नए डाटा प्लान पेश किए, फ्री कॉलिंग के साथ एक्सट्रीम सर्विस फ्री
गैजेट डेस्क. भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान की रेंज को बढ़ाते हुए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें 279 रुपए और 379 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। ये दोनों प्लान हाई स्पीड इंटरनेट और फ्री कॉलिंग के साथ आ रहे हैं। खास बात है कि इन प्लान के साथ एचडीएफसी लाइफ का 4 लाख का टर्म लाइफ इनश्योरंस प्लान भी मिल रहा है।
एयरटेल वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक 279 रुपए के प्रीपेड प्लान पर रोजाना 1.5GB डेली हाई-स्पीड डाटा और 100 SMS मिलेंगे। साथ ही, 28 दिन तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। इसके साथ इसमें विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम के प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस भी मिल रहा है। ग्राहकों को इस प्लान के साथ फास्टटैग खरीदने पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है।
दूसरी तरफ, एयरटेल के 379 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डाटा और 900 SMS मिलेंगे। प्लान पर सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। इसकी वैलिडिटी 84 दिन है। इस बार भीर विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस फ्री मिलेगा। इस प्लान के साथ फास्टटैग खरीदने पर 100 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/airtel-brings-rs-279-and-379-prepaid-recharge-plans-126426054.html
Post a Comment