टाटा अल्ट्रोज 22 जनवरी को लॉन्च होगी, कीमत 5.5 से 8.6 लाख रु. के बीच संभव

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स द्वारा बनाई गई सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज 22 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.5 से 8.6 लाख रुपए के बीच होने का अनुमान है। कंपनी की किसी भी डीलरशिप या ऑफिशयल वेबसाइट पर 21,000 देकर इसकी बुकिंग कराई जा सकती है।

घरेलू बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और ह्युंडई एलिट आई20, होंडा जैज, टोयोटा ग्लांज़ा और फॉक्सवैगन पोलो से होगा। कंपनी ने पिछले साल मार्च में 89वें जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान अल्ट्रोज से पर्दा उठाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Ultraz will be launched on January 22, priced from Rs 5.5 to 8.6 lakhs. Possible between


source https://www.bhaskar.com/tech-auto/auto-news/news/tata-ultraz-will-be-launched-on-january-22-126425759.html

No comments

Powered by Blogger.