सारेगामा कारवां ने लॉन्च किया वायर्ड ईयरफोन, ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल, कीमत 1599 रुपए

गैजेट डेस्क. फिल्म प्रोडक्शन कंपनी सारेगामा हार्डवेयर सेगमेंट में भी लोकप्रिय हो रही है। कंपनी ने भारतीय बाजार में वायरलेस स्पीकर और ऑडियो प्लेयर समेत कारवां रेंज के कई डिवाइस बाजार में लॉन्च किए जो प्री-लोडेड म्यूजिक, इंटरनेट रेडियो समेत कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। सोमवार को कंपनी ने सारेगामा कारवां GX01 वायर्ड ईयरफोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 1599 रुपए है। 3.5 एमएम ऑडियो जैक वाले इस ईयरफोन को स्मार्टफोन, कम्प्यूटर समेत कारवां डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे सारेगामा की ऑफिशियल वेबसाइट समेत रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इसमें 14.2 एमएम का डायनामिक ड्राइवर्स लगे हैं, जो कंपनी की सिग्नेचर कारवां ट्यूनिंग से लैस है। इस फीचर की जरिए यह सभी तरह के म्यूजिक का बेहतरीन साउंड ऑफर करता है। सारेगामा कारवां GX01 ईयरफोन ब्लैक और व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसमें एक माइक्रोफोन समेत कुछ बटन दिए गए हैं, जिसे फोन और टैबलेट के डिजिटल असिस्टेंट का एक्सेस किया जा सकेगा।

कंपनी अपने कई हार्डवेयर भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। 2017 में कंपनी ने सारेगामा कारवां पोर्टेबल स्पीकर के साथ बाजार में कदम रखा। इसके बाद कंपनी ने कारवां गो, कारवां गोल्ड और कारवां 2.0 जैसे डिवाइस बाजार में लॉन्च किए।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saregama Caravan GX01 Earphones launched at price Rs 1599 know features price and specifications


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/new-launch/news/saregama-caravan-gx01-earphones-launched-at-price-rs-1599-available-in-black-and-white-color-126570966.html

No comments

Powered by Blogger.