गैजेट डेस्क. गैलेक्सी एस10 लाइट के बाद साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने दूसरे प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 लाइट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। अगले हफ्ते से फोन की प्री-बुकिंग शुरू होने जा रही है। इसे फरवरी में लॉन्च किया जाएगा जिसे देश के सभी रिटेल स्टोर्स समेत ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीदा जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 39,900 रुपए तक होगी। फोन ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source
https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/pre-book-galaxy-note10-lite-next-week-6gb-to-cost-rs-39900-know-features-price-specifications-and-variant-details-126508409.html
Post a Comment