भारत के UPI पेमेंट सिस्टम से अमेरिका सीखे, फेडरल रिजर्व को पत्र लिखा, इसी आधार पर नया इंटर-बैंक पेमेंट सिस्टम बनाएं

गैजेट डेस्क. गूगल चाहता है कि भारत के यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस, जैसे भीम, गूगल, फोन पे) से सीखकर अमेरिका इसी तरह का यूनिफाइड इंटर-बैंक पेमेंट सिस्टम लागू करे। भारत सरकार के यूपीआई बेस्ड डिजिटल पेमेंट को एक सफल उदाहरण बताते हुए गूगल ने अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व को इस संबंध में पत्र लिखा है। गूगल के यूएस, कनाडा के गवर्नमेंट अफेयर एंड पब्लिक पॉलिसी के वाइस प्रेसिडेंट मार्क इसाकोवित्ज ने फेडरल रिजर्व को लिखा है कि यूपीआई के आधार पर अमेरिका में तेज डिजिटल पेमेंट के लिए 'फेडनाऊ' नाम से एक नया इंटर-बैंक आरटीजीएस शुरू की जाए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Learn America from India's UPI payment system, wrote a letter to the Federal Reserve, based on this, create a new inter-bank payment system


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/social-media/news/google-wants-america-to-learn-from-indias-upi-payment-system-126304895.html

No comments

Powered by Blogger.