अमेजन एलेक्सा के इस्तेमाल से कर सकते हैं स्मार्ट बल्ब को कंट्रोल

गैजेट डेस्क. यूजर्स के सवालों का जवाब देने, इन्हें लेटेस्ट अपडेट्स पढ़कर सुनाने या उन्हें उनके अकाउंट्स के कैलेंडर की गतिविधियों से अवगत करवाने के अलावा एआई से चलने वाले वॉइस असिस्टेंट डिवाइसेज जैसे अमेजन ईको से अब स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल भी किया जा सकता है। स्मार्ट होम प्रॉडक्ट्स की लगभग सभी कैटेगरीज में सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्मार्ट लाइट्स का किया जाता है क्योंकि ये न केवल आसानी से उपलब्ध हैं, बल्कि कम कीमत में आ जाती हैं। जानिए कैसे एलेक्सा से स्मार्ट लाइट्स को कंट्रोल कर सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Using Amazon Alexa can control smart bulbs


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/using-amazon-alexa-can-control-smart-bulbs-126305004.html

No comments

Powered by Blogger.