गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी अपनी 5G फैक्ट्री तैयार कर रही है। जिसमें नए साल तक काम शुरू हो जाएगा। कंपनी के सीईओ लेई जून ने 2019 वर्ल्ड 5G कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अपनी 5G फैक्ट्री के निर्माण के अंतिम चरण में है। जहां 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डेवलपमेंट और प्रोडक्शन का काम देखा जाएगा। जीएसएमएरेना की रिपोर्ट के मुताबिक ये फैक्ट्री बीजिंग इकोनॉमिक एंड टेक्नोलॉजिक डेवलपमेंट जोन में स्थित है। दिसंबर अंत तक इसके तैयार होने की उम्मीद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source
https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/xiaomi-building-own-factory-for-5g-smartphones-126118952.html
Post a Comment