भारत में न्यू जेन 5 स्मार्टवॉच सीरीज लॉन्च, गूगल के ओएस पर रन करेगी; 8GB स्टोरेज मिलेगा

गैजेट डेस्क. अमेरिकन कंपनी फॉसिल ने भारतीय बाजार में जेन 5 (Gen 5) स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। ये गूगल स्मार्टवॉच के वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगी। स्मार्टवॉच में हार्टरेट मॉनिटर, एक्सीलीरोमीटर, जायरोस्कोप, एल्टीमीटर और एक एंबियंट लाइट सेंसर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 22,995 रुपए तय की गई है। इस सीरीज को फॉसिल इंडिया की वेबसाइट के साथ रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New Gen5 Smartwatch Series Launches in India to Run, Ware OS Kar; 8GB storage will be available


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/new-launch/news/fossil-gen-5-wear-os-by-google-smartwatches-launched-in-india-126119053.html

No comments

Powered by Blogger.