Google's 27th Birthday: गैराज से शुरू होकर बनी दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी, गूगल के बारे में जानिए अनोखे फैक्ट्स technology news for all
Google Birthday: दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहा है। 4 सितंबर 1998 को इसे प्राइवेट कंपनी के रूप में रजिस्टर किया गया था और 27 सितंबर को इसका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। गूगल की शुरुआत लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी के दौरान की थी। आइए जानते हैं गूगल से जुड़ी खास बातें-from Nai Dunia Hindi News - Technology https://ift.tt/sFgz2Cm
via IFTTT
Post a Comment