हुंडई दे रही है डेढ़ लाख तक का कैश डिस्काउंट तो रेनो कार पर होगी 95 हजार तक की बचत, देखिए 5 बड़े ब्रांड्स की डिस्काउंट लिस्ट
शानदार बिक्री आंकड़ों के साल की शुरुआत हो, इस उम्मीद के साथ कई ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। टाटा अपनी कारों पर 25 हजार तक का कैश डिस्काउंट तो हुंडई अपनी कारों पर डेढ़ लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं कुछ निर्माता पुरानी कार एक्सचेंज कराने पर 40 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रहे हैं। इसी के साथ कुछ मॉडलों पर 30 हजार रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपए तक का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है।
ऐसे में कहा जा सकता है कि कार खरीदने के लिए यह काफी अच्छा समय हो सकता है। अगर आप भी नई कार का प्लान कर रहे हैं, तो नीचें देखें 5 बड़े ऑटो ब्रांड्स की डिस्काउंट लिस्ट...
1. रेनो कार पर 95 हजार कर का डिस्काउंट

2. मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप की कारों पर 67 हजार तक का डिस्काउंट

3. टाटा मोटर्स की कारों पर 70 हजार तक का डिस्काउंट

4. हुंडई की कार पर 1.5 लाख तक का डिस्काउंट

5. मारुति एरिना डीलरशिप की कारों पर 44 हजार तक का डिस्काउंट

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/hyundai-offers-cash-discount-of-up-to-15-lakhs-renault-offers-up-to-95000-benefits-check-discount-list-of-5-auto-brands-128112081.html
Post a Comment