ओपन बैक इयरकप के साथ HD 560S लॉन्च, भारत में इसकी कीमत 18990 रुपए

जर्मन कंपनी सेनहाइजर ने भारतीय बाजार में अपना नया हेडफोन HD 560S लॉन्च किया है। इस हेडफोन में नेचुरल साउंड एक्सपीरियंस के लिए ओपन बैक इयरकप दिए हैं। सेनहाइजर के मुताबिक, इस हेडफोन से सिर और कान को एकदम क्लियर साउंड क्वालिटी मिलेगी।

सेनहाइजर HD 560S वायर्ड हेडफोन 6Hz से 38kHz तक की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स करते हैं। इससे ज्यादा बैलेंस साउंड क्वालिटी मिलती है। सेनहाइजर का दावा है कि इसका पेयर शानदार साउंडस्टेज और पावरफुल बास देता है।

सेनहाइजर HD 560S की कीमत
भारतीय बाजार में इस हेडफोन की कीमत 18,990 रुपए तय की गई है। यूजर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मस से खरीद सकते हैं। सेनहाइजर के मुताबिक, HD 560S हेडफोन टेलर-मेड है जो लिसनर्स को ट्यून की सभी डिटेल देता है।

सेनहाइजर HD 560S के स्पेसिफिकेशन
इस हेडफोन की फ्रीक्वेंसी की रिस्पॉन्स रेंज 6Hz से 38 kHz है। इसे ओपन बैक डिजाइन दिया गया है जिससे नेचुरल साउंड वेव्स मिलती है। इस हेडफोन के साथ 3 मीटर की डिटेचिबल केबल मिलती है। इसमें 6.3mm जैक और 3.5mm एडॉप्टर के साथ 15cm फ्लेक्सिबल लीड दी है। इस हेडफोन का वजन 240 ग्राम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sennheiser HD 560S Headphones Launched in India, Aimed at Analytical Listening Sessions


source https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/sennheiser-hd-560s-headphones-launched-in-india-aimed-at-analytical-listening-sessions-127974602.html

No comments

Powered by Blogger.