स्क्रैच रेजिस्टेंट और एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई अमेजफिट GTS 2 स्मार्टवॉच, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
अमेजफिट GTS 2 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और अब यह देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। शाओमी समर्थित चीनी कंपनी हुआमी ने कहा है कि वह 21 दिसंबर से अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच की डिलीवरी शुरू करेगी। स्मार्टवॉच को चीन समेत कई अन्य यूरोपीय देशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। स्मार्टवॉच कंपनी के PAI हेल्थ असेसमेंट सिस्टम के साथ आती है, और ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन मापने के लिए इसमें ऑक्सीजन-बीट एआई इंजन दिया गया है। कंपनी ने हाल ही में 90 स्पोर्ट्स मोड्स सपोर्ट करने वाली अमेजफिट GTS 2e और अमेजफिट GTR 2e स्मार्टवाच को भी लॉन्च किया है।
अमेजफिट GTS 2 स्मार्टवॉच: भारत में कीमत और उपलब्धता
- अमेजफिट GTS 2 स्मार्टवॉच अब 12,999 रुपए की कीमत पर अमेजफिट की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
- स्मार्टवॉच का प्री-ऑर्डर करने वालों को 1,799 रुपए के स्ट्रैप मुफ्त मिलेंगे।
- डिलीवरी 21 दिसंबर से शुरू होगी, और वर्तमान में स्मार्टवॉच फिलहाल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी। बाद में इसे डेजर्ट रोज और ग्रे कलर में भी उतारा जा सकता है।
अमेजफिट GTS 2 स्मार्टवॉच: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- अमेजफिट GTS 2 एक आयताकार 1.65-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें 341ppi पिक्सल डेंसिटी और 450 nits ब्राइटनेस मिलती है।
- स्मार्टवॉच में स्क्रैच रेजिस्टेंट और वियर रेजिस्टेंट सरफेस प्रदान करने के लिए इसमें डायमंड जैसी कार्बन (ओडीएलसी) कोटिंग की गई है।
- वॉयस कमांड के लिए इसमें अमेजन एलेक्सा की सुविधा मिलती है।
- वॉच एक ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आती है, और यूजर्स अपनी पसंद की इमेज के साथ वॉच फेस कस्टमाइज कर सकते हैं।
- ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल मापने के लिए स्मार्टवॉच में एक OxygenBeats एआई इंजन दिया गया है।
- यह 24 घंटे हार्ट-रेट ट्रैकिंग, पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस (पीएआई) हेल्थ असेसमेंट सिस्टम, स्लीप क्वालिटी मॉनिटरिंग और स्ट्रेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- स्मार्टवॉच 12 बिल्ट-इन स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है और इसे 5ATM वाटर-रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है।
- वॉच के माध्यम से मोबाइल म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल किया जा सकता है, और यह 3 जीबी लोकल म्यूजिक स्टोरेज के साथ आती है।
- यूजर अमेजफिट पावर-बड्स वायरलेस हेडफोन को सीधे वॉच के जरिए म्यूजिक सुनने के लिए जोड़ सकते हैं या वे वॉच स्पीकर के माध्यम से संगीत भी चला सकते हैं।
- वॉच एक 246mAh की बैटरी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि रेगुलर यूज में एक हफ्ते और पावर सेविंग मोड में 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन ओप्पो A15s, जानें कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/amazfit-gts-2-with-oxygenbeats-ai-engine-launched-in-india-pre-orders-begin-with-deliveries-from-december-21-128032142.html
Post a Comment