पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई हुंडई की ये कार, जानिए कैसा होगा इसका स्पेसिफिकेशन

हुंडई की 7 सीटर क्रेटा भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। इसकी इमेज को देखकर ये साफ होता है कि ये 7 सीट के साथ आएगी। इस मॉडल का कुछ यूनिक नेम हो सकता है। ये मॉडल 5 सीटर की तुलना में ज्यादा लंबा नजर आ रहा है। रियर व्हील के बाद कार की लंबाई को देखकर ये साफ होता है कि इसमें थर्ड रो अंदर रखा जाएगा।

7 सीटर क्रेट का इंटीरियर और एक्सटीरियर

  • रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेटा के 7 सीटर वर्जन में नए रैपराउंड एलईडी टेल लैंप, नए टेलगेट और बम्पर को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल को भी फिर से तैयार किया गया है, वही स्प्लिटं हेडलैम्प क्लस्टर और बम्पर को पांच-सीटर मॉडल की तरह ही रखा गया है।
  • इंटीरियर में ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग्स, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर के साथ 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।
  • 7 सीटर क्रेटा में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया मिल सकता है, जो 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन ऑप्शन को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिल सकता है। ये 7-स्पीड डुअल-क्लच एएमटी मिल सकता है।
  • इस सेगमेंट में पहले ही एमजी ने हेक्टर प्लस का लॉन्च किया जा चुका है। तो टाटा मोटर्स हैरियर आधारित ग्रेविटास 7 सीटर को लॉन्च करने की पूरा तैयारी में है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 seat Hyundai Creta first India spy shots show new details


source https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/7-seat-hyundai-creta-first-india-spy-shots-show-new-details-128008556.html

No comments

Powered by Blogger.