सितंबर 2020 में टू-व्हीलर की बिक्री 26% से ज्यादा बढ़ी, पैसेंजर व्हीकल होलसेल में 56,903 यूनिट ज्यादा बिकी; कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में हुआ नुकसान
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने सितंबर महीने की पैसेंजर व्हीकल रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल होलसेल में 26.45 फीसदी बढ़कर 2,72,027 यूनिट्स हो पर पहुंच गई। जबकि, सितंबर 2019 में ये आंकड़ा 2,15,124 यूनिट्स का था। यानी साल दर साल के आंकड़ों के आधार पर बीते महीने 56,903 यूनिट ज्यादा बिकी।
टू-व्हीलर की बिक्री 11.64% बढ़ी
सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर महीने में टू-व्हीलर की बिक्री 11.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,49,546 यूनिट रही। जबकि सितंबर 2019 में ये आंकड़ा 16,56,658 यूनिट का था। यानी साल दर साल के आंकड़ों के आधार पर 1,92,888 यूनिट की बिक्री ज्यादा रही।
मोटरसाइकिल की ब्रिक्री 12,24,117 यूनिट रही, जो सितंबर 2019 में 10,43,621 यूनिट थी। यानी मोटरसाइकिल सेगमेंट में 17.3% की बढ़त देखने को मिली। वहीं, स्कूटर सेगमेंट में बीते महीने साल दर साल के आधार पर मामूली बढ़त देखने को मिली। बीते महीने स्कूटर की 5,56,205 यूनिट बिकी, सितंबर 2019 में ये आंकड़ा 5,55,754 यूनिट का था।
जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बढ़ी
जुलाई-सितंबर 2020 की तिमाही में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 17.02 प्रतिशत बढ़कर 7,26,232 यूनिट रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में 6,20,620 यूनिट थी। सितंबर तिमाही के दौरान टू-व्हीलर की बिक्री इस फाइनेंशियल ईयर में 46,90,565 यूनिट रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में 46,82,571 यूनिट थी।
कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 20.13% घटी
हालांकि, जुलाई-सितंबर 2019 में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 1,67,173 यूनिट थी, जो समान अवधि में 20.13% घटकर 1,33,524 यूनिट पर पहुंच गई। दूसरी तिमाही के दौरान व्हीकल की बिक्री में मामूली गिरावट के साथ 55,96,223 यूनिट रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान अवधि में 56,51,459 यूनिट थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/passenger-vehicle-sales-in-india-rise-26-pc-in-sept-siam-127818863.html
Post a Comment