टीवीएस ने एनटॉर्क 125 को एवेंजर्स इंस्पायर्ड थीम के साथ लॉन्च किया, कीमत 83327 रुपए

त्योहारी सीजन को देखते हुए टीवीएस मोटर ने भारतीय बाजार में अपने पावरफुल स्कूटर एनटॉर्क 125 का सुपरस्क्वायड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन की खास बात है कि ये मार्वेल एवेंजर्स थीम से इंस्पायर्ड है। पहले ही भी इस थीम को लेकर कई प्रोडक्ट भारतीय बाजार में आ चुके हैं। इस एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 83,327 रुपए है।

इस स्कूटर को स्टेल्थ ब्लैक, कॉम्बैट ब्लू और इनविजिबल रेड के तीन अलग कलर में खरीद पाएंगे। ये तीनों कलर ब्लैक पैंथर, कैप्टन अमेरिका और आयरन मैन ग्राफिक्स के साथ आएंगे। कंपनी ने स्कूटर के डिजाइन, फीचर्स या टेक्निकल स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किए हैं।

टीवीएस एनटॉर्क के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्कूटर में 124.8cc, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 7,000rpm पर 9.1bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टेड स्पीडोमीटर दिया है। जिसमें फुल डिजिटल कंसोल दिया है। इसमें स्ट्रीट, स्पोर्ट, राइड जैसे मल्टी ड्राइविंग मोड दिए हैं। मीटर में इनकमिंग कॉल, SMS, मिस्ड कॉल अलर्ट के साथ नेविगेशन असिस्ट दिया है।
  • स्कूटर में 12 वोल्ट की बैटरी दी है। इसके फ्रंट में LED हेडलैम्प मिलेंगे। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 155mm और व्हीलबेस 1285mm है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में कॉयल स्प्रिंग दी है।
  • स्कूटर में 12 इंच अलॉय व्हील दिए हैं। फ्रंट और रियर में एक जैसे 110/80-12 टायर दिए हैं। ये दोनों ट्यूबलेस टायर हैं। इसके फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए हैं। स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टेड स्पीडोमीटर दिया है, जो फुल डिजिटल कंसोल के साथ आता है


source https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/tvs-ntorq-125-supersquad-edition-launched-with-marvel-avengers-inspired-iterations-at-rs-83327-127838661.html

No comments

Powered by Blogger.