न मारुति बलेनो और न हुंडई क्रेटा, अगस्त में इस कार को लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदा; इसने ऑल्टो और वैगनआर को भी छोड़ा पीछे

जब कार लेने का प्लान बन जाता है तब मन में पहला सवाल ये आता है कि कौन सी कार खरीदी जाए? भारतीय बाजार में अब कई कार कंपनियां हैं। ये हैचबैक, सेडान और एसयूवी बेच रही हैं। हालांकि, कार लेने के लिए सबसे जरूरी चीज है बजट। बजट के साथ दूसरी बड़ी चीज है कि बाजार में लोग किस कंपनी पर और किस कार पर सबसे ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं।

ऐसे में हम यहां अगस्त 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट को देखकर आपके लिए कार पसंद करना आसान हो जाएगा। इस लिस्ट में हमने टॉप-10 कार को रखा है।

अगस्त 2020 की टॉप-10 सेलिंग कार

रैंक मॉडल अगस्त 2020 (यूनिट)
1 मारुति स्विफ्ट 14,869
2 मारुति ऑल्टो 14,397
3 मारुति वैगनआर 13,770
4 मारुति डिजायर 13,629
5 हुंडई क्रेटा 11,758
6 मारुति बलेनो 10,742
7 किआ सेल्टोस 10,655
8 हुंडई ग्रैंड i10 10,190
9 मारुति अर्टिगा 9,302
10 मारुति ईको 9,115

टॉप-25 में किस कंपनी के कितने मॉडल शामिल

सबसे पहले हम आपको टॉप-25 में शामिल कंपनियों और उनके कितने मॉडल इस लिस्ट में शामिल हैं उनके बारे में बताते हैं। तो इस लिस्ट में कुल 7 कंपनियां शामिल हैं। इसमें मारुति सबसे टॉप पर है, वहीं हुंडई दूसरे नंबर पर है। लिस्ट में आखिरी नंबर किआ और होंडा हैं। ये है पूरी लिस्ट...

कंपनी टॉप-25 में मॉडल
मारुति 11
हुंडई 5
टाटा 3
महिंद्रा 2
रेनो 2
किआ ​​​​​​ 1
होंडा 1
कुल 25

टॉप-25 में शामिल कंपनियों के मॉडल के नाम

मरुति: स्विफ्ट, ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर, बलेनो, अर्टिगा, ईको, ब्रेजा, सेलेरियो, एस-प्रेसो, इग्निस
हुंडई: क्रेटा, ग्रैंड i10, वेन्यू, i20, एक्सेंट
टाटा: टिआगो, नेक्सन, अल्ट्रॉज
महिंद्रा: बोलेरो, स्कोर्पियो
रेनो: ट्राइबर, क्विड
किआ: सेल्टोस
होंडा: अमेज

सेल्स में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी


कोविड-19 पीरियड के दौरान साल में पहली बार अगस्त 2020 में पैसेंजर व्हीकल सेल्स (PV) में बढ़ोतरी हुई है। अगस्त 2019 की तुलना में पिछले महीने पीवी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, जुलाई 2020 के तुलना में 18.5 प्रतिशत की ग्रोथ रही। ऑटो कंपनियों ने अगस्त 2020 में 2,34,376 यूनिट्स की बिक्री की, पिछले साल इसी अवधि में 1,95,800 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी इसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगस्त 2020 में मारुति की सबसे ज्यादा कार बिकी, जिसमें स्विफ्ट, ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर, बलेनो, अर्टिगा, ईको, ब्रेजा, सेलेरियो, एस-प्रेसो, इग्निस शामिल हैं।


source https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/which-company-car-most-demand-in-india-august-2020-127694515.html

No comments

Powered by Blogger.