43 इंच का LED टीवी 12999 रुपए में, तो 50 इंच का टीवी 18999 में खरीदने का मौका; जानिए कहां हो रही ये बिग डिस्काउंट डील?
फ्लिपकार्ट पर आज से बिग सेविंग डेज सेल शुरू हो गई है। इस सेल में मोबाइल, टैबलेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, टीवी, होम अप्लायंस, ब्यूटी प्रोडक्ट, खिलौने, फर्नीचर के साथ लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम यहां सेल में टीवी पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं।
हम जिन 5 टीवी के बारे में बता रहे हैं उनमें 2 टीवी 39-इंच, एक टीवी 40-इंच, एक टीवी 43-इंच और एक 50-इंच का है। इन टीवी पर 32 प्रतिशत से लेकर 58 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। खास बात है कि इन सभी की कीमत 19 हजार रुपए से कम है। तो चलिए जल्दी से इस बेहतरीन डील पर एक नजर डालते हैं...
डील नंबर-1
JVC का 39-इंच टीवी
इस टीवी की MRP 29,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 56% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 17,000 रुपए का फायदा होगा।
डील नबंर-2
BPL का 39-इंच टीवी
इस टीवी की MRP 19,990 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 34% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 6991 रुपए का फायदा होगा।
डील नबंर-3
कोडक का 40-इंच टीवी
इस टीवी की MRP 23,990 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 41% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 9991 रुपए का फायदा होगा।
डील नबंर-4
MarQ का 43-इंच टीवी
इस टीवी की MRP 30,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 58% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 18,000 रुपए का फायदा होगा।
डील नबंर-5
थॉमसन का 50-इंच टीवी
इस टीवी की MRP 27,999 रुपए है, लेकिन अभी इस टीवी को 18,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यानी आपको इस टीवी की डील पर 32% का ऑफ मिल रहा है। यानी आपको 9,000 रुपए का फायदा होगा।
इन टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- इनमें से कुछ टीवी HD (1366x768 पिक्सल) और कुछ फुल HD (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आते हैं।
- इनमें 16 वॉट से लेकर 24 वॉट तक का साउंड आउटपुट दिया है।
- टीवी में USB और HDMI पोर्ट दिए हैं। USB पोर्ट में पेन ड्राइव लगाकर मीडिया को प्ल कर सकते हैं।
- ये स्मार्ट टीवी नहीं हैं। इनमें वाई-फाई कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी, ना ही इन पर ओटीटी ऐप्स रन करेंगे।
ये ऑफर भी मिलेंगे
- बिग सेविंग डेज सेल में SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% या अधिकतम 1250 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% और ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5% का ऑफ मिल रहा है।
- इन्हें करीब 1500 से 2000 रुपए तक की नो कोस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/flipkart-big-saving-days-sale-start-for-3-days-127730105.html
Post a Comment