गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस का प्रकोप दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। चमगादड़ों से फैले इस वायरस की जद में अबतक दुनिया के 70 देश आ चुके हैं। 3,113 लोगों की मौत हो चुकी है और 90,900 मामले सामने आ चुके हैं। इस समस्या से निपटने के लिए चीनी आर्किटेक्ट डायोंग सन ने चमगादड़ों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और उनके पंखों से इंस्पायर्ड होकर एक ऐसा फाइबर फ्रेम तैयार किया है जिससे बैग की तरह पहनकर वायरस से बचा जाा सकेगा। यह दिखने में चमगादड़ों के पंख सा लगता है और इसे बनाने में थर्मोप्लास्टिक स्ट्रेचेबल मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह यूजर के आसपास एक कवच तैयार करता है। इसमें यूवी लाइट्स की मदद से गर्मी पैदा की जाती है, जिसमें कोरोनावायरस पनप नहीं पाता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source
https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/news/chinese-architect-unveils-a-personal-bubble-that-heats-up-to-temperatures-high-enough-to-kill-the-coronavirus-126905113.html
Post a Comment