किन-किन देशों में पहुंच चुका है कोरोनावायरस, घर बैठे इन साइट्स पर मिलेगी इसकी सटीक जानकारी

गैजेट डेस्क. चमगादड़ों से फैले कोरोनावायरस या COVID-19 की जद में अबतक दुनिया के 80 सेदेश आ चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस की चपेट में आने से दुनियाभर मेंअबतक कुल 3285 मौतें हो चुकी हैं और 95,416 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें से फिलहाल53,278 लोग स्थिति सामान्य है। वायरस भारत में भीदस्तक दे चुका है, यहां अबतक 29 मामलेसामने आ चुके हैं। सरकार और स्वास्थ्य संगठनों की ओर से संक्रमण से बचने की हिदायत दी जा रही है। कंपनियांअपने कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे रहीहैं। ऐसे में अगर आप यह पता लगाना चाहते हैं कि आपके देश मेंकोरोनावायरस की क्या स्थिति है, तो घर बैठे इसका पता लगाया जा सकता है।

सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग की वेबसाइट
सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग की वेबसाइट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Status India | Check Coronavirus Status By Country and Location, Get Live Status Of Coronavirus Cases


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/kaise-kare/news/coronavirus-cases-status-country-location-india-delhi-agra-jaipur-china-worldwide-usa-france-126913647.html

No comments

Powered by Blogger.