भारत में 2 मार्च को लॉन्च होगा ओप्पो रेनो 3 प्रो, देश का पहला 44mp डुअल पंच होल कैमरा वाला फोन

गैजेट डेस्क. ओप्पो अपनी रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो 2 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि भारत में लॉन्च होने वाला पहला 44 मेगापिक्सल डुअल होल पंच कैमरा वाला भी पहला फोन है। कंपनी ने 15 सेकंड का एक टीजर जारी किया है, जिसमें रणबीर कपूर डुअल पंच होल कैमरा को दिखा रहे हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा और कर्व्ड ग्लास रियर पैनल मिलेगा। बता दें कि ओप्पो ने अपने इस स्मार्टफोन को बीते साल चीनी बाजार में लॉन्च किया था।

ओप्पो रेनो 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन (चीन)

इस फोन को चीन में 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, इसमें स्नैपड्रैगन X52 5G मॉडेम दिया है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि भारत में इसका 4G वैरिएंट ही लॉन्च किया जाएगा। इसे दूसरे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

डिस्प्ले 6.5-इंच एमोलेड टचस्क्रीन
रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल
ओएस एंड्रॉयड 10.0, कलरOS 7
प्रोसेसर क्वालकॉम SDM765 स्नैपड्रैगन 765G
रैम 8GB/12GB
स्टोरेज 128GB/256GB
रियर कैमरा 48+13+8+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 44+2 मेगापिक्सल
बैटरी 4025mAh नॉन-रिमूवेबल


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo Reno 3 Pro India Launch on March 2, Will Feature 44-Megapixel Dual Hole-Punch Selfie Cameras


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/oppo-reno-3-pro-dual-hole-punch-selfie-camera-india-launch-on-march-2-126751523.html

No comments

Powered by Blogger.