15 हजार रु. कम हुई नोकिया 9 प्योरव्यू की कीमत, अब 34,999 रु. में मिलेगा पेंटा रियर कैमरा वाला ये स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क. नोकिया के पॉपुलर स्मार्टफोन नोकिया प्योरव्यू की कीमत में कटौती कर दी गई है। पिछले साल भारत में 49,999 रुपए कीमत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 34999 रुपए में मिल रहा है। यानी इसकी कीमत में 15,000 रुपए तक की कटौती कर दी गई है। फोन सिंगल ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है इसके साथ नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। फोन अपने पेंटा रियर कैमरा सेटअप की वजह से सुर्खियों में है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia 9 PureView Price | Nokia 9 PureView Price Cut Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/nokia-9-pureview-price-cut-today-news-and-updates-price-in-india-full-specifications-and-features-126832167.html

No comments

Powered by Blogger.