जिया Vs एयरटेल Vs वोडा-आइडिया, सालभर वाले सस्ते और महंगे प्लान में कौन बेहतर?
गैजेट डेस्क. जियो ने 4 दिसंबर, बुधवार की रात को अपने नए टैरिफ प्लान लॉन्च कर दिए। इनमें 199 रुपए से लेकर 2199 रुपए तक के प्लान शामिल हैं। कंपनी ने इन्हें 'ऑल-इन-वन' टैरिफ का नाम दिया है। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी से लेकर सालभर की वैलिडिटी वाले हैं। यानी सिंगल टैरिफ पर बार-बार रिचार्ज कराने का झंझट खत्म हो जाएगा। सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान जियो के साथ एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के भी आ रहे हैं। ऐसे में हम यहां सालभर की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते और सबसे महंगे प्लान का कम्पेरिजन कर रहे हैं।




जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया के सालभर वैलिडिटी वाले महंगे प्लान




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/jiya-vs-airtel-vs-voda-idea-which-is-better-is-cheap-and-expensive-plan-126215715.html
Post a Comment