शोधकर्ता ने ट्विटर के एंड्रॉयड ऐप में ढूंढा बग, कहा- फोन नंबर से मैच की जा सकती है यूजर की निजी जानकारी

गैजेट डेस्क. सुरक्षा के लिहाज से ट्विटर के लिए यह साल भी संतोषजनक नहीं रहा। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह ट्विटर भी डेटा लीक जैसे मामलों से जूझता रहा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक शोधकर्ता ने दावा किया है कि उसने 1.70 करोड़ फोन नंबर से यूजर अकाउंट को मैच किया, इसमें कई हाई प्रोफाइल नेता और आधिकारियों की प्रोफाइल शामिल थीं। उन्होंने बताया कि यह बग सिर्फ ट्विटर की एंड्रॉयड ऐप तक ही सीमित है। इस बग के कारण फोन नंबर ऐप में अपलोड करने से यूजर की नॉन पब्लिक जानकारियां देखी जा सकती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/social-media/news/twitter-bug-allowed-to-match-17-mn-phone-nos-with-users-say-techcrunch-report-126378253.html

No comments

Powered by Blogger.