इमरजेंसी में यात्रियों की मदद करेगा ओला का गार्जियन फीचर, ड्राइवर ने रास्ता बदला तो यूजर को मिल जाएगा अलर्ट

गैजेट डेस्क. कैब कंपनी ओला ने सोमवार को अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बेस्ड सेफ्टी फीचर गार्जियन को ऑस्ट्रेलिया समेत भारत के 17 शहरों के लिए जारी किया। यह फीचर राइड के दौरान रियल टाइम डेटा को इस्तेमाल कर अनियमित गतिविधियों की पहचान करता है। इसमें लंबे समय एक जगह रुके रहना और अचानक रास्ता बदलने जैसीसंदेहस्पद गतिविधियां शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


source https://www.bhaskar.com/tech-auto/auto-news/news/ola-releases-ai-based-safety-feature-guardian-will-be-available-in-17-cities-in-india-126369868.html

No comments

Powered by Blogger.