एंड्रॉयड टीवी के गूगल असिस्टेंट में जुड़ी मातृभाषा, तो इस हफ्ते सुर्खियों में रहा स्पीकर वाला चार्जर और रेडियो पावरबैंक

गैजेट डेस्क. भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इस हफ्ते कई दिलचस्प प्रोडक्ट सुर्खियों में रहे। टोरटो ने भारतीय बाजार में अपना इन-बिस्ट ब्लूटूथ स्पीकर वाला वॉल चार्जर लॉन्च किया तो श्याओमी ने ग्लोबल मार्केट में अपना एफएम रेडियो वाला पावरबैंक लॉन्च किया। इसके अलावा श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना नया 4X 55-इंच 2020 एडिशन लॉन्च किया, इसमें एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस मिलता है, जो अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 34999 रुपए है। जानिए, इस हफ्ते कौनसे प्रोडक्ट सुर्खियों में रहे.....

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google TV's mother tongue linked to Android TV


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/google-tvs-mother-tongue-linked-to-android-tv-126183763.html

No comments

Powered by Blogger.