हमलावर को 9.5 लाख वोल्ट का झटका देगी इलेक्ट्रिक गन, मुसीबत में महिलाओं की ताकत बनेंगे ये 6 गैजेट

गैजेट डेस्क.यौन उत्पीड़न, दुष्कर्म और अपहरण जैसे मामले में बढ़ोतरी हो रही है। कई मामलों में पीड़ित को जान तक गंवानी पड़ी है। कई बार पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित को बचा लेती है लेकिन ज्यादातर मामलों में ऐसा नहीं हो पाता है। बाजार में कई ऐसे सेफ्टी गैजेट मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल करके घटना के समय महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद ही कर सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These 6 gadgets will become the power of women in times of trouble


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/these-6-gadgets-will-become-the-power-of-women-in-times-of-trouble-126321953.html

No comments

Powered by Blogger.