सुजुकी अल्टो 800 का VXI+ वर्जन लॉन्च, इसमें है BS6 इंजन और 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने एंट्री लेवल हैचबैक अल्टो 800 का नया VXI+ वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.80 लाख रुपए है। इसे VXI के अपग्रेड वर्जन के तौर पर बाजार में उतारा गया है। इसमें कई नए एंटरटेनमेंट और सेफ्टी अपडेट्स देखने को मिलेंगे। नए वर्जन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम है और डुअल टोन इंटीरियर। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जो कंपनी की ही सुजुकी एस-प्रेसो और वैगन-आर में मिलता है। सुजुकी अल्टो 800 का मुकाबला 800 सीसी कैटेगरी की अन्य हैचबैक जैसे डटसन रेडी-गो और क्विड जैसी कारों से है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suzuki launches VXI + version of Alto 800; Price 3.8 lakh, BS6 engine and touchscreen infotainment system


source https://www.bhaskar.com/tech-auto/auto-news/news/suzuki-launches-vxi-version-of-alto-800-price-38-lakh-bs6-engine-and-touchscreen-infotainment-system-126330317.html

No comments

Powered by Blogger.