किआ कार्निवाल की लॉन्चिंग जल्द; मिल सकते हैं 8 से 11 सीटर ऑप्शन, 25 से 30 लाख रु. के बीच होगी कीमत

ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स सेल्टॉस की सफल लॉन्चिंग के बाद अब मल्टीपर्पज व्हीकल सेगमेंट में उतरने जा रही है। किआ कार्निवाल को फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। किआ मोटर्स की तरफ से कार्निवाल एमपीवी की लॉन्चिंग का वीडियो टीजर जारी किया गया है। कार की कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच हो सकती है। कार्निवाल कार को 6, 7, 8 और 11 सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। अगर डायमेंशन की बात करें, तो किया कार्निवाल टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से लंबाई में 380 मिमी. और चौड़ाई में 155 मिमी बड़ी होगी और भारत में इसका मुकाबला भी इनोवा क्रिस्टा से माना जा रहा है। कॉर्निवाल में 2.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


source https://www.bhaskar.com/tech-auto/auto-news/news/kia-carnival-launch-soon-8-to-11-seater-option-can-be-offered-price-25-to-30-lakhs-in-between-126361352.html

No comments

Powered by Blogger.