गैजेट डेस्क. डेनमार्क की ऑडियो-वीडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी जाबरा ने भारत में अपने नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड को लॉन्च किया। इसे 'जाबरा एलीट 75टी' नाम से बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 15,999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह लंबी सर्विस और बेहतरीन फिटिंग दे सके। इसे IP55 रेटिंग दी गई है, यानी इसे पानी और धूल दोनों से नुकसान नहीं पहुंचेगा। कंपनी इस पर दो साल की वारंटी ऑफर कर रही है। यह न सिर्फ छोटा, सिक्योर और कंफर्टेबल फिटिंग देता है बल्कि लंबी बैटरी लाइफ भी मुहैया कराता है। सिंगल चार्ज में इसे बिना किसी बैकअप के 7.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत में इसका मुकाबला 14,900 रुपए कीमत के एपल एयरपॉड्स से देखने को मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source
https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/new-launch/news/jabra-elite-75t-earbud-will-challenge-apple-airpods-will-also-work-in-water-and-dust-126321738.html
Post a Comment