आसुस ने तीन स्मार्टफोन के 6 वैरिएंट सस्ते किए, अब शुरुआती कीमत 5999 रुपए

गैजेट डेस्क. ताइवान की कंपनी आसुस ने मैक्स एम सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। अब भारतीय बाजार में इस सीरीज की शुरुआती कीमत 5,999 रुपए हो गई है। एम सीरीज में मैक्स और मैक्स प्रो स्मार्टफोन आ रहे हैं। ये कंपनी की लो बजट सीरीज है। प्राइस कट होने के बाद इसकी कीमत पहले से भी कम हो गई है। इनकी कीमत में 500 रुपए की कटौती की गई है। इन स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

प्राइस कट के बाद आसुस एम सीरीज की नई कीमतें

फोन वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत
मैक्स प्रो M1 3GB+32GB 7,999 रु 7,499 रु
मैक्स प्रो M1 4GB+64GB 8,999 रु 8,999 रु
मैक्स प्रो M1 6GB+64GB 11,999 रु 11,499 रु
मैक्स M2 3GB+32GB 7,999 रु 7,499 रु
मैक्स M2 4GB+64GB 9,499 रु 8,999 रु
मैक्स M1 3GB+32GB 6,999 रु 5,999 रु

आसुस मैक्स प्रो M1 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 5.99-इंच (1080x2160)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636
रैम/स्टोरेज 3GB/32GB
फ्रंट कैमरा 8MP
रियर कैमरा 13MP + 5MP
बैटरी 5000mAh

आसुस मैक्स M2 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.26-इंच (720x1520)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 632
रैम/स्टोरेज 3GB/32GB
फ्रंट कैमरा 8MP
रियर कैमरा 13MP + 2MP
बैटरी 4000mAh

आसुस मैक्स M1 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 5.45-इंच (720x1440)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 430
रैम/स्टोरेज 3GB/32GB
फ्रंट कैमरा 8MP
रियर कैमरा 13MP
बैटरी 4000mAh


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asus cheap 6 variants of three smartphones, now the starting price is Rs 5999


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/asus-max-pro-m-series-price-in-india-cut-126272715.html

No comments

Powered by Blogger.