क्रिसमस की ड्रेस में सेल्फी वाले 5 ऐप्स, कैप से चश्मा तक यहां सब मिलेगा

गैजेट डेस्क. क्रिसमस पर आप भी सांता के अवतार में फोटो लेना चाहते हैं, तब इसके लिए सांता जैसे कपड़ों की जरूरत नहीं है। इस काम को मोबाइल ऐप की मदद से किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को सपोर्ट करते हैं। ये यूजर के चेहरे को डिटेक्ट करके ऑटोमैटिक उस पर सांता जैसी कैप और ड्रेस लगा देते हैं। ऐप्स पर क्रिसमस से जुड़ी कई दूसरी तरह की ड्रेसेस भी मौजूद हैं। हम यहां ऐसे ही 5 ऐप्स के बारे में बता रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 apps with selfie in Christmas dress, from cap to glasses


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/5-christmas-selfie-apps-with-dress-and-glasses-126370104.html

No comments

Powered by Blogger.