फोनपे के 500 करोड़ ट्रांजेक्शन पूरे; एक साल में 5 गुना तेजी से बढ़ा कारोबार
गैजेट डेस्क. डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म फोनपे ऐप ने 500 करोड़ ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने कहा कि फोनपे ने पिछले साल नवंबर में ही 100 करोड़ ट्रांजेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया था। देखा जाए तो कंपनी ने एक साल में 5 गुना तेजी से ग्रोथ करते हुए ये नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी का कहना है कि देश के 80 लाख दुकानदार लेन-देन के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/500-million-transactions-of-phonepe-completed-business-increased-by-5-times-in-a-year-150-million-bank-accounts-of-the-country-are-linked-on-the-platform-126289839.html
Post a Comment