दुर्घटना के समय बच्चों को सुरक्षित रखेगी 360° घूमने वाली बेबी सीट, इसपर तेज झटका भी बेअसर
ऑटो डेस्क. ड्राइव के दौरान बच्चों को आरामदायक और सुरक्षित सफर देने के लिए टेक कंपनी श्याओमी ने 360 डिग्री घूमने वाली QBORN 360° रोटेटिंग बेबी सीट लॉन्च की है। यह श्याओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसकी कीमत 14 हजार के लगभग है। इसकी खासियत यह है कि इसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसे चीन और यूरोपियन यूनियन के जरूरी सेफ्टी सर्टिफिकेट भी मिल चुके हैं। इसे खासतौर से 12 साल तक के बच्चे इस्तेमाल कर सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-auto/auto-news/news/children-will-be-safe-in-accident-360-degree-rotating-baby-seat-on-which-fast-shock-also-neutralizes-126337407.html
Post a Comment