2019 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी, चेक करें कहीं आपका पासवर्ड भी लिस्ट में शामिल तो नहीं

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल, इंटरनेट बैंकिंग इन सभी के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाना और याद रखने में काफी मशक्कत करने पड़ती है। ऐसे में ज्यादातर यूजर सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड बना लेते हैं या इतना आसान पासवर्ड बना लेते हैं जिसे आसानी से याद रखा जा सके। यूजर्स की इसी लापरवाही का फायदा उठाकर हैकर्स इन्हें आसानी से हैक कर लेते हैं और निजी जानकारियों समेत बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है। ये पासवर्ड ऐसे हैं जिन्हें कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्वि्टर


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/social-media/news/list-of-the-worst-passwords-of-2019-released-check-if-your-password-is-also-included-in-the-list-126378128.html

No comments

Powered by Blogger.