तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन वीवो Y19 लॉन्च, 13990 रु. में मिलेगा 128 जीबी स्टोरेज
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने अपने ट्रिपल रियर कैमरे वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो Y19 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह सिर्फ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 13,990 रुपए है। यह मैग्नेटिक ब्लैक और स्प्रिंग व्हाइट कलर में देशभर के कई ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। बुधवार 20 नवंबर से इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भी खरीदा जा सकेगा। फोन के फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉज डिस्प्ले और बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं। वहीं अन्य बजट फोन की तरह इसमें भी रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
वीवो ने पिछले महीने सबसे पहले इसे थाईलैंड में लॉन्च किया था। यह मॉडल वीवो Y5s नाम से चीन में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
-
- वीवो Y19 का कंपनी ने सिर्फ एक वर्जन ही भारत में लॉन्च किया है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलगा। इसकी कीमत 13,990 रुपए है।
- इसे मैग्नेटिक ब्लैक और स्प्रिंग ब्लू कलर ऑप्शन में देशभर के ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
- 20 नवंबर से इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और टाटा क्लिक जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भी खरीदा जा सकेगा।
- लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से वीवो Y19 स्मार्टफोन खरीदने पर 5% कैशबैक और HDB पेपर फाइनेंस के जरिए क्रेडिट कार्ड डाउनपेमेंट करने पर 10% कैशबैक मिलेगा।
- इसके अलावा बजाज फाइनेंस और HDFC पेपर फाइनेंस पर जीरो डाउन-पेमेंट स्कीन बी उपलब्ध है। फोन पर 12 महीने के लिए नो-ईएमआई कॉस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है।
- फोन पर रिलायंस जियो की तरफ से 6000 रुपए के बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। इसमें 150 रुपए के 40 डिस्काउंट कूपन ग्राहक को दिए जाएंगे। जो रिचार्ज करते समय इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
- थाईलैंड में वीवो Y19 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,600 रुपए है। जबकि चीन में इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15300 रुपए है।
-
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन), हालो फुलव्यू डिस्प्ले सिम टाइप डुअल नैनो सिम रैम 4 जीबी स्टोरेज 128 जीबी ओएस एंड्रॉयड 9 पाई विद फनटच ओएस 9.2 प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P65 रियर कैमरा 16MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(वाइड एंगल लेंस)+2MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 16MP कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 बैटरी 5000 एमएएच सपोर्ट 18W डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग डायमेंशन 162.15×76.47×8.89 एमएम वजन 193 ग्राम
Post a Comment