X20 प्रो के बाद अब X50 लॉन्च करने की तैयारी में रियलमी, इसमें मिलेंगे दो पंच होल सेल्फी कैमरा

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी X20 प्रो स्मार्टफोन के बाद अपने 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पोस्ट में कंपनी ने अपने पहले 5जी फोन के नाम का भी ऐलान किया। इसे रियलमी X50 5जी से बेचा जाएगा। रियलमी X50 डुअल-मोड एनएसए और एसए 5जी दोनों तरह के नेटवर्क को सपोर्ट करेगा, जो रेडमी के अपकमिंग फोन रेडमी K30 5G से इंस्पायर्ड है। इसके अलावा फोन के फ्रंट पैनल पर पिल-शेप पंच होल डिस्प्ले मिलेगा जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा फिट होगा।

रेडमी K30 5G (फोटो क्रेडिट: anzhuo)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियलमी X50 (फोटो क्रेडिट: Weibo)


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/after-x20-pro-reality-is-now-ready-to-launch-x50-it-will-get-two-punch-hole-selfie-camera-126134240.html

No comments

Powered by Blogger.