वीवो V20 का टीजर जारी, 5000mAh की बैटरी और 18 वॉट का चार्जर मिलेगा

गैजेट डेस्क. वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन वीवो U20 का टीजर अमेजन इंडिया पर जारी कर दिया है। ये फोन 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। अमेजन पर फोन का डेडिकेटेड पेज बनाया गया है। जिसमें इसके कुछ फीचर्स का जिक्र है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम मिलेगी और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

वीवो U20 टीजर की डिटेल

कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में 5000mAh की फास्टेस्ट बैटरी मिलेगी। ये 18 वॉट के फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी। ये डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये 273 घंटे स्टैंडबाई, 21 घंटे इंस्टाग्राम पर, 17 घंटे फेसबुक पर और 11 घंटे तक यूट्यूब पर बैकअप देती है। टीजर से इस बात का भी पता चलता है कि फोन में वाटरनॉच डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी।

वीवो U20 का एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन 6.53-इंच
रेजोल्यूशन फुल HD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
रैम 6GB
स्टोरेज 64GB
रियर कैमरा 16+2+8 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
बैटरी 5000mAh


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon India Teaser Reveals: Vivo U20 to Feature 5,000mAh Battery With 18W Fast Charging Support


source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/vivo-u20-to-feature-5000mah-battery-with-18w-fast-charging-support-01687739.html

No comments

Powered by Blogger.