डायमंड शेप क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाला वीवो S5 स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत 28 हजार रु.

गैजेट डेस्क. डायमंड शेप क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस वीवो S5 स्मार्टफोन गुरुवार को चीन में लॉन्च हुआ। वीवो का यह नया फोन पंच होल डिस्प्ले डिजाइन से लैस है। जिसकी बदौलत फोन में 91.38% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह बाजार में मौजूद पंच होल कैमरा डिजाइन वाले अन्य स्मार्टफोन से काफी अलग है, इसमें सिर्फ 2.98 एमएम का अल्ट्रा स्मॉल होल दिया गया है, जिसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फिट है। फोन में ग्रेडिएंट फिनिश वाला 3D कर्व्ड बैक पैनल दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी का कहना है कि यह सिर्फ 0.38 सेकंड में फोन को अनलॉक करता है। इसमें मल्टी टर्बो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इसके गेमिंग परफॉर्मेंस को अधिक बेहतर बनाएगी। चीन में फोन की शुरुआती कीमत 27,700 रुपए है। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है।

s
    • स्टोरेज के हिसाब से कंपनी ने इसके दो वर्जन लॉन्च किए हैं। इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27700 रुपए है जबकि 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30700 रुपए है।
    • यह आईलैंडिक ब्लू, फैंटम ब्लू और स्टार ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। चीन में इसकी बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी। फिलहाल भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
  1. डिस्प्ले साइज 6.44 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, सुपर एमोलेड डिस्प्ले
    सिम टाइप डुअल नैनो सिम
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर
    रैम 8 जीबी
    स्टोरेज 128 जीबी / 256 जीबी
    रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(120 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल)+2MP(मैक्रो लेंस)+5MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा 32MP
    कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन
    सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
    बैटरी 4100 एमएएच विद 22.5 वॉट फ्लैश फास्ट चार्जिंग
    डायमेंशन 157.90x73.92x8.64 एमएम
    वजन 188 ग्राम


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Vivo S5 With Diamond-Shaped Quad Camera Setup, Hole-Punch Display Launched: Price, Specifications
      Vivo S5 With Diamond-Shaped Quad Camera Setup, Hole-Punch Display Launched: Price, Specifications
      Vivo S5 With Diamond-Shaped Quad Camera Setup, Hole-Punch Display Launched: Price, Specifications


      source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/vivo-s5-with-diamond-shaped-quad-camera-setup-hole-punch-display-launched-price-specifi-01687663.html

No comments

Powered by Blogger.