न तुम जीते, न हम हारे, वायरल हो रहे भाईचारे के संदेश
गैजेट डेस्क. अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ का फैसला आ चुका है। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, फेसबुक या अन्य प्लेटफॉर्म पर भाईचारा दिखा रहे हैं। खासकर इंस्टाग्राम पर लोग ऐसे कई फोटो शेयर कर रहे हैं जिसमें हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारा साफ दिख रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करते दिख रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर दिख रही भाईचारा की तस्वीर
इंस्टाग्राम पर यूजर ने दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है, जिसमें एक कृष्ण की और दूसरा मुस्लिम पोशाख में दिख रहा है। दोनों एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
एक अन्य यूजर ने दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है। फोटो पर "वो तुम्हें हिंदू और मुसलमान में बांटेंगे, तुम इंडियन पर अड़े रहना" का मैसेज भी लिखा है।

एक अन्य यूजर ने इस तरह से दो नन्हें लड़कों की फोटो शेयर की है। जिसमें हिंदू पोशाख वाला लड़का नमाज अदा करते और मुस्लिम पोशाख वाला लड़का पूजा करते दिख रहा है। इस फोटो पर मैसेज लिखा है, "मंदिर हो या मस्जिद क्या फर्क पड़ता है, देख मुसलमान आरती करतात और वो हिंदू नमाज पड़ता है।"

सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ ने शनिवार को अयोध्या केस पर फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने 45 मिनट तक फैसला पढ़ा और कहा कि मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया जाए और इसकी योजना 3 महीने में तैयार की जाए। कोर्ट ने 2.77 एकड़ की विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया और कहा कि मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन आवंटित की जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/ayodhya-verdict-judgement-and-social-media-photo-gallery-01683003.html



















Post a Comment