ट्रैफिक जाम में और न फंसना पड़े, इसलिए युवक खुद का हेलिकॉप्टर बना रहा है

जकार्ता. राजधानी जकार्ता के रहने वाले जुजुन जुनैदी खुद के लिए एक हेलिकॉप्टर बना रहे हैं। इसका कारण यह है कि वो शहर की सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से तंग आ गए हैं और वे अब इसमें और नहीं फंसना चाहते। ऑटो रिपेयर शॉप चलाने वाले जुजुन को अपनी शॉप जाने के लिए रोज हैवी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है जिससे वे काफी परेशान हो चुके हैं।

ऑटो-रिपेयर शॉप के मालिक एक साल से अधिक समय से हेलीकॉप्टर बनाने की परियोजना पर काम कर रहे हैं और इस साल के अंत या 2020 की शुरुआत में इस परियोजना को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।

टैक्सी सेवा से ली प्रेरणा
जुनैदी ने कहा कि इस तरह का कदम उठाने की प्रेरणा इंडोनेशिया की टैक्सी सेवा व्हिटस्की एविएशन से आई है, जो चार्टर उड़ानों में माहिर है। जुजुन ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए हेलिकॉप्टर के निर्माण के लिए आवश्यक सभी भागों को इकट्ठा करने में उन्हें कुछ समय लग गया। वे अपने घरेलू खर्चों के लिए इकट्‌टा किए गए धन का उपयोग नहीं करना चाहते थे।

इंजन का काम पूरा हुआ

जुजुन जुनैदी ने हेलिकॉप्टर में 700सीसी और 24-हॉर्सपावर वाले गार्ड्स जेएन 77 जीएम जनरेटर की मोटर का इस्तेमाल किया। फिलहाल, वह अपने बेटे और सबसे अच्छे दोस्त की मदद से प्रॉपेलर को लगाने का काम कर रहे हैं। अब तक परियोजना पर1.52 लाखरुपए (2,138 डॉलर) से अधिक खर्च किए गए हैं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निर्माणाधीन हेलिकॉप्टर के साथ जुजुन जुनैदी।


source https://www.bhaskar.com/international/news/indonesia-do-not-get-stuck-in-traffic-jam-so-the-young-man-is-making-his-own-helicopter-01683395.html

No comments

Powered by Blogger.