अब एक ही सेट टॉप बॉक्स पर अलग कंपनियों की सेवा संभव
गैजेट डेस्क. सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसके तहत एक ही सेट टॉप बॉक्स पर टीवी चैनल ब्रॉडकास्ट करने वाली अलग-अलग कंपनियों की सेवा ली जा सकेगी। ट्राई ने सोमवार को डिजिटल टीवी ब्रॉडकास्टिंग सेवाओं के लिए सेट टॉप बॉक्स इंटरऑपरेबिलिटी पर एक परामर्श पत्र जारी किया है। इस पर सभी संबंधित पक्षों की राय मांगी गई है। ट्राई का मानना है कि एक ही सेट टॉप बॉक्स पर अलग-अलग सेवा प्रदाताओं की सेवा उपलब्ध होने की सुविधा नहीं होने से पे-टीवी बाजार में प्रतिस्पर्धा तो घटती ही है साथ ही यह टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन, सेवा की गुणवत्ता सुधरने और सेक्टर के विकास में भी बाधक है। ट्राई ने परामर्श पत्र को अपने वेबसाइट पर डाला है। इस पर सोमवार नौ दिसंबर तक सभी संबंधित पक्षों से राय मांगी गई है। इस चक्र में आने वाली राय पर फिर से सोमवार 23 दिसंबर तक राय मंगाई जाएगी।
प्रयोग कर व्यावहारिकता पहले ही जांच ली गई है
ट्राई ने अप्रैल 2016 में इस पर एक प्री कंसल्टेशन पेपर जारी किया था। इसके बाद अगस्त 2017 में सॉल्यूशन आर्किटेक्चर पर एक कंसल्टेशन नोट जारी किया गया। इसका विकास सी-डॉट ने किया था। इस स्मार्टकार्ड आधारित समाधान का नियंत्रित माहौल में सफलता पूर्वक प्रयोग किया गया। अभी इस पर प्रयोग जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/tech-knowledge/tech-news/news/now-it-is-possible-to-serve-different-companies-on-the-same-set-top-box-01684895.html
Post a Comment